Shifting from Unhappiness to Happiness

“I am one of those, who have all the happiness around them. But still they find out reasons to feel unhappy and dissatisfied. And i Accept it”

Why so….??

Why I am like that..??

May be Sometimes i am influenced by what other people have and what they do. I start comparing. I start feeling their life is better than mine.

This cause the sense of discomfort in me, And i start feeling unhappy. As a result i go in search of happiness. Which Actually i have with me. Because i have all the reasons to be happy.

I have a wonderful family.

I have a decent job.

I earn enough to survive.

I have my own house.

I have almost healthy body.

What else anyone could expect from life to be happy…??

Then why i forget all the reasons to feel satisfied and happy and try to find out the happiness in what other do and try to follow their footsteps.

Revealing your weakness isn’t easy. Yes, this is one of my weakness. I am trying my best to  come out of this negativity.

I hope I feel happy, I feel positive, I feel satisfied. 🙂

 

-Jyoti Yadav

 

 

 

Mind and Energy

Energy is most important for a human because whatever we perform it requires energy. A day well spend without loss of energy is very perfect day.  We should always keep positive images in our mind, those images continuously passes the positive energy to our body and we can do all our work with full force without drain of energy.  Many times we feel low, The moment it happens, Think about most positive things that you have attained and you are going to attained. Our mind will pass the strong energetic wave of emotions to our body. Those emotions will force us to perform with full energy, those emotions will lead us forgetting our tiredness and pain. That energy will make our body stronger to fight and our body again will start feeling energetic.

brain

Positive mind is best source of energy.

 

~Jyoti Yadav

Satisfaction

Today, I will be writing about satisfaction not because I wanna teach you or preach you about satisfaction. But I wanna follow the rule of satisfaction in my life.

I have always heard about that satisfaction is most important in our life because ” A satisfied life is the happy life”. So I wanna be satisfied and I wanna be in peace. Untill unless we are not satisfied we can’t find peace anywhere.

Now onwards I will be determined rather than complaining. I will be determined towards my gaols, I will be patient, I will be sensible. 

I will try not to complain about anything. Infact will try to find out something beautiful in each and every situation. If I won’t be able to find, I will create something beautiful in it :).

But I will be satisfied, I will be happy.

-Jyoti Yadav

वो घर- That Home

घर में सिर्फ इंसान ही नहीं जज़्बात भी बसा करते है ,
उन जज्बातो की कोई आवाज़ तो नहीं ,
बस वो ख़ामोशी से हमारे संग उस घर में जिया करते है ।

जब सुबह उठती हू  मैं ,
तो मुस्कुरा कर वो शुभ दिन की सुरुआत किआ करते है ,
उठ कर सर्दी में जब नंगे पैर ही चल देते है ,
तो कोने में पड़े जूतों की तरफ इशारा किया करते है ,
क्योंकि घर में सिर्फ इंसान ही नहीं जज़्बात भी बसा करते है ।

सुबह रसोई  में जब खाना पकता है ,
उसकी महक से ही वो उनको नींद से जगा  दिया करते है ,
सुबह की चाय पे हम दोनों के साथ ,
वो भी चुस्किया लिया करते है ।
क्योंकि घर में सिर्फ इंसान ही नहीं जज़्बात भी बसा करते है ।

घर के मंदिर में सुबह जब पूजा होती है ,
तब वो भी हमारी सलामती की दुआ किया करते है ,
जब निकलते है हम काम के लिए घर से ,
समय से वापस आ जाना कह कर, हमे विदा किया करते है ।
क्योंकि घर में सिर्फ इंसान ही नहीं जज़्बात भी बसा करते है ।

जाने कितनी दफा लडे है हम इस घर में ,
लेकिन लड़ाई ख़तम करते ही ,
एक दूसरे को देख कर मुस्कुरा दिया करते है ।
हंसे है साथ में यहाँ ,रोये भी है साथ में यहाँ ,
सुनहरे पल जो साथ में बिताये है यहाँ ,
उनको यादो में समां लिया करते है ,
क्योंकि घर में सिर्फ इंसान ही नहीं जज़्बात भी बसा करते है ।

जब शाम को थकान  के साथ घर की दहलीज़ को पार करते है ,
तब वो जज़्बात मुस्कुरा कर हमारी थकान को ,
अपने दामन में थाम लिया करते है ,
जो कभी घर आने में देरी हो जाये ,
तो बेसब्री से हमारा लौट कर आने का इंतज़ार किया करते है ।
क्योंकि घर में सिर्फ इंसान ही नहीं जज़्बात भी बसा करते है ।

जब रात को हम दो घडी प्यार के  बिताते है ,
नज़रे चुरा कर देखते है वो हमारी तरफ ,
फिर सरमा कर एक पल में ही सिर  झुका लिया करते है ,
जब नींद आँखों में चढ़ने लगती है ,
तो वो शांति के साथ हमे अपने आँचल मे सुला लिया करते है ।
क्योंकि घर में सिर्फ इंसान ही नहीं जज़्बात भी बसा करते है ।

जब कभी हम घर में नहीं होते है ,
तो वो अकेलापन और तनहाई महसूस किया करते है ,
कल जाना होगा यहाँ से , इस घर को छोड़ कर ,
डर लग रहा है ,
क्योंकि ये जज़्बात बार बार हमारा हाथ थाम लिया करते है ,
क्योंकि घर में सिर्फ इंसान ही नहीं जज़्बात भी बसा करते है ।

कैसे रहेगे बिछड़ के इनसे ,
क्योंकि जज़्बात  सिर्फ मन में ही नहीं घर में भी बसा करते है ,
सोचती हु , क्यों रहे हम दूर इनसे ,
चलो इनको भी साथ लिए चलते है ,
माना जज्बात मन के साथ साथ घर में भी रहा करते है,
कुछ यादों में, कुछ बातो में, कुछ साँसों में लिए चलते है ।
सारा प्यार सारा  दुलार ,अपने नाम किये चलते है ।
चलो इन जज्बातो को भी अपने साथ लिए चलते है ।

                                                                                 ~Jyoti Yadav

Copyright ©Jyoti Yadav. All rights reserved.

मेरी अरदास

This poem is dedicated to my Father, Because this prayer is his thought.

papa2b20161126_1753261

जब तक मेरी  सांस हो, यही मेरी अरदास हो ,

अगर हाथ जो आगे बढ़ाऊ,  तो वो लेने ना दें पे  हो,

फैले हाथ मेरा जो कभी तो, वो ईश्वर के दर पे ही हो,

बनु सहायक औरो का  मैं, ऐसी मेरी आस हो ,

जब तक मेरी  सांस हो, यही मेरी अरदास हो ।

खुद को इतना सक्षम  बनाऊ ,जीवन में आगे बढ़ता जाऊ ,

किसी को छोटा  बड़ा ना समझू ,सबको समान  द्रष्टि से देखु ,

ना  कोई अपना ना  कोई पराया, हर कोई मेरा ख़ास हो ,

जब तक मेरी  सांस हो, यही मेरी अरदास हो ।

मुस्किलो से लड़ता  जाऊ ,फिर भी आगे बढ़ता जाऊ ,

हिम्मत का साफा  बांध लिया है ,कोशिशों को भी साथ लिया है ,

ना  थकना है ना  रुकना है ,बस अब चलते जाना है ,

थक कर कभी ना  गिरने देना, यही मेरा दर्खाश्त हो ,

जब तक मेरी  सांस हो , यही मेरी अरदास हो

प्रेम भाव से मिल कर रहना है, ना कोई दूर दराज़ हो ,

न खामोशि में दबने पाए कोई, हर कोई एक आवाज़ हो ,

धन चहिये नही , दौलत चाहिए नही ,

पैसे का ना साथ हो ,

कुछ कमाऊ जो इस दुनिया में तो, वो इज़्ज़त और सम्मान हो ,

जब कोई नाम बोले मेरा तो, उसमे एक विश्वास हो ,

जब तक मेरी  सांस हो , यही मेरी अरदास हो।

अगर कभी जो नाम कमाऊ, तो मुझमे ना  अहंकार हो ,

मन का नम्र  रहू हमेशा , नियत मेरी साफ़ हो ,

अगर हाथ जो आगे बढ़ाऊ,  तो वो लेने ना दें पे  हो,

फैले हाथ मेरा जो कभी तो, वो ईश्वर के दर पे ही हो,

बनु सहायक औरो का  मैं ऐसी मेरी आस हो ,

जब तक मेरी  सांस हो, यही मेरी अरदास हो ।

                                                    ~Jyoti Yadav

Copyright ©Jyoti Yadav. All rights reserved.