Jyoti

एक शब्द भी नही कहता मुझ से वो ,

 बस आँखों ही आँखों में बाते किया  करता है ।

आवाज़ तक की  पहचान  नही मुझे उसकी

बस आँखों की  भाषा सीधे दिल में उतरती है।

पीछा करती हु उसका,शायद  कुछ कहे वो मुझ से ।

मौका देती हु उसको,शायद  आके  मिले वो मुझसे।

ना  चाहत है उसको मेरे आसिया में आने की,

ना  मन्नत  है उसके मेरे साथ दो घडी बिताने की,

ना  इरादे  है उसकी मेरे साथ सपनो का महल सजाने की,

फिर क्यों पता नही आदत सी है उसको  मेरे खवाबो में आने की।

ना खाव्हिसे है उसकी कुछ सुनने और सुनाने की,

ना ही खुद के एहसास जगाने की,

फिर क्यों पता नही आदत सी है उसको  मेरे खवाबो में आने की।

अनगिनत बाते होती है हर पलक के गिरने और उठने के साथ,

वो मंज़र बया कैसे करे जब होता है हाथो में मेरे तेरा हाथ।

एक अनजाना  सा ख्वाहिसों का सफर तय…

View original post 128 more words

Published by Jyoti

I am a System Engineer by profession. I am an extrovert person who loves adventure and being happy. I keep myself and people around me motivated.. I believe in myself. I have a good power of expression. People always find me friendly within my limits.

Join the Conversation

10 Comments

Leave a comment