वक़्त – Time Flies

PicsArt_03-10-09.08.06

लम्हो को जोड़ा
तो वक़्त बन गया 
कुछ मुलायम तो
कुछ  सख्त बन गया । 

एक एक घडी को  बिताया है 
एक एक पल को संजोया है । 

कुछ को खोया अगर तो 
कुछ को पाया है । 
जो चले गए वो यादो में है 
जो साथ है वो बातों में है । 

किसी से रूठे तो 
किसी ने मनाया भी है 
किसी ने साथ छोड़ा तो 
किसी ने निभाया  भी है । 

किसी के संग रोये तो 
किसी ने हसाया  भी है  
किसी ने कुछ भुलाया तो 
किसी ने सिखाया भी है । 

ज़िन्दगी  में
आना जाना लगा रहता है लोगो का 
कुछ भीड़ बन जाते है , 
कुछ अज़ीज़ बन जाते है । 

वक़्त एक टुकड़ा है ज़िन्दगी का 
क्या पता कल 
किसी और टुकड़े में मुलाक़ात हो 

आज ही जी लेते है इस ज़िन्दगी को 
क्या पता कल क्या हालात हो । 

~Jyoti Yadav

Copyright ©Jyoti Yadav. All rights reserved.